राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस की दहशत के बीच पैलेस ऑन व्हील्स से जयपुर पहुंचे 45 पर्यटक, सावधानी बरतने की सलाह

जयपुर पहुंची शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स में पर्यटकों पर कोरोना वायरस का डर नजर नहीं आया. जहां ट्रेन के इस सफर में 27वें टूर में 6 देशों के 45 पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर

By

Published : Mar 5, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 6:36 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस की दहशत के बीच शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का आकर्षण बरकरार है. शाही ट्रेन के इस सीजन के 27वें टूर में आज 6 देशों के 45 पर्यटक जयपुर पहुंचे तो कोरोना जैसी आपदा पर पर्यटन की जीत साफ दिखाई दी.

शाही ट्रेन में आज अमेरिका के 35, भारत के 6, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और फिलिपिंस का एक-एक पर्यटक जयपुर आया. इससे पहले शाही ट्रेन के होली स्पेशल टूर में शामिल सभी पर्यटकों की दिल्ली में स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोरोना वायरस की दहशत के बीच किस तरह एहतियात बरतनी है, इसकी जानकारी दी गई.

पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर

पूरी ट्रेन में वायरस फ्री दवा का छिड़काव किया गया और शाही मेहमान को मास्क भी उपलब्ध कराए गए. पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि शाही रेल से आए सभी पर्यटकों को हालात की जानकारी दी गई है और पर्यटकों को मास्क देने के साथ ही ट्रैन के सभी केबिन में सैनिटाइजर लगाए गए हैं.

पढ़ें:सीकर: अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, 2 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

इसी के साथ सभी को नमस्ते करने के निर्देश दिए है. वहीं टूरिस्ट की जानकारी सीएमएचओ को दी गयी है. बोहरा ने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर शाही ट्रैन में कोई बुकिंग कैंसिल नहीं हुई है.

पढे़ं-जोधपुरः देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए होली पर होने वाले आयोजन होंगे रदद्, एडवाइजरी जारी

सभी टूरिस्ट की स्क्रीनिंग आगे से होती आयी है, इससे पहले आज पैलेस ऑन व्हील्स के जयपुर पहुंचने और शाही मेहमानों का शानदार स्वागत किया गया. शाही ट्रेन के मेहमान आज जयपुर भ्रमण कर कल सुबह रणथंबोर, फिर चित्तौड़ के लिए रवाना हो जाए.

Last Updated : Mar 5, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details