राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Omicron Patients Experience: नए वेरिएंट को कुछ दिनों में ही हराया, रिकवर हो चुके बच्चे का भी कहना- घबराने की जरूरत नहीं है - Rajasthan hindi news

राजस्थान में अब तक ओमीक्रोन के 174 केस आ चुके (Omicron cases in Rajasthan) हैं. नए वेरिएंट को लेकर लोगों में डर है लेकिन इससे संक्रमित 88 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ओमीक्रोन को हराने वाले एक छोटे बच्चे ने भी कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है. ये सामान्य वायरस है. जिससे कुछ दिनों में ही आसानी से निजात पाया जा सकता है.

Jaipur patients recover from Omicron, Jaipur latest news
जयपुर के ओमीक्रोन वॉरियर से सुनिए जीत की कहानी

By

Published : Jan 4, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 8:46 PM IST

जयपुर.विश्व भर में कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर काफी दहशत फैल चुकी है. विश्व भर में कई देश इस नए वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं. भारत के कई राज्यों में ओमीक्रोन ने पैर पसार लिया है. लोगों में नए वैरिएंट को लेकर डर है लेकिन इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों ने ईटीवी भारत से अपने अनुभव शेयर किए. जिसमें उन्होंने इस वायरस को सामान्य वायरस बताया है.

जयपुर में भी बड़ी संख्या में ओमीक्रोन संक्रमण के मामले सामने आए (Omicron cases in Jaipur) हैं. कोरोना के इस वेरिएंट को मात देकर अधिकतर लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उनका कहना है कि जब वे ओमीक्रोन की चपेट में आए तो काफी घबरा गए लेकिन अब उनका कहना है कि यह एक साधारण वायरस है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जयपुर में कुछ ऐसे मरीज भी इस संक्रमण की चपेट में आए. जिनकी कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री या ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.

जयपुर के ओमीक्रोन वॉरियर से सुनिए जीत की कहानी

ओमीक्रोन सामान्य बुखार ही जैसा

19 दिसंबर को जयपुर के उमेश और उनकी पत्नी रेखा इस संक्रमण की चपेट में आ गए. रेखा का कहना है कि पहले तो वे काफी घबरा गए और उन्हें जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती किया गया हल्का सा बुखार उनको महसूस हुआ और अन्य कोई खास लक्षण कोरोना के दिखाई नहीं दिए. वे सामान्य बुखार जैसा ही था और अब उनका कहना है कि ओमीक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है. रेखा का कहना है कि 29 दिसंबर को उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती किया गया (Jaipur patients recover from Omicron). 2 जनवरी को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद वे घर आ गई.

यह भी पढ़ें.Corona cases in Rajasthan: बीते एक महीने में कोरोना हुआ हावी, पायलट ने कहा-डरें नहीं एहतियात बरतें

इसके अलावा जयपुर के रहने वाले मुकुल गोयल भी ओमीक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गए थे. मुकुल अफ्रीका से लौटे एक रिश्तेदार के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए. ओमीक्रोन पॉजिटिव आने के बाद मुकुल गोयल को भी आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती किया गया, ऐसे में मुकुल गोयल का कहना है कि मैं और मेरा परिवार को 30 नवंबर को ओमीक्रोन संक्रमण की चपेट में आया लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के कोई भी लक्षण नजर नहीं आए.

यह भी पढ़ें.Khachariyawas On Omicron: बोले मंत्री- ओमीक्रोन को लेकर मैंने कहा था सही और आज डॉक्टर भी कह रहे वही!

ओमीकोन के चपेट में आने के बाद भी फिट और एक्टिव रहा

कुछ समय इलाज के बाद वह बिल्कुल ठीक हो गए. मुकुल का कहना है कि इस वायरस से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. वहीं मुकुल गोयल का 12 साल का बेटा शांतनु गोयल भी इस संक्रमण की चपेट में आया. जिसके बाद शांतनु का कहना है कि जब मुझे पता चला कि मैं ओमीक्रोन की चपेट में आया हूं तो मैं बिल्कुल नहीं घबराया. संक्रमित होने के बावजूद भी मैं बिल्कुल फिट और एक्टिव था और कुछ समय बाद मेरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई. ऐसे में इन सभी लोगों का कहना है कि ओमीक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है. यह एक सामान्य वायरस है.

अब तक 174 संक्रमित

प्रदेश के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 174 मरीज ओमीक्रोन संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि 88 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा हर दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है. खासकर राजधानी जयपुर में अब तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं, मौजूदा समय में प्रदेश में 2084 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं (Active cases in Rajasthan). जिनमें से सबसे अधिक 1409 एक्टिव के जयपुर से हैं.

Last Updated : Jan 4, 2022, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details