राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः EWS आरक्षण में सरलीकरण को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित

राजस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा ईडब्ल्यूएस आरक्षण में संशोधन करते हुए संपति के प्रावधान को हटाया जा चूका है. जिसके बाद सवर्णों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. ईडब्ल्यूएस आरक्षण में संशोधन के बाद प्रदेशभर के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया जा रहा है.

Nursing staff thanked Chief Minister, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 9:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा ईडब्ल्यूएस आरक्षण में संशोधन करते हुए संपति के प्रावधान को हटाया जा चूका है. जिसके बाद सवर्णों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. बता दें कि नर्सिंग कर्मचारी प्यारेलाल चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का स्वागत करते है, साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से भी मांग की है की केंद्र में भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण को सरलीकरण करते हुए करोड़ों लोगों को लाभ दे.

नर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

उन्होंने बताया की ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जो जटिलता आ रही थी उसका लाभ युवा नहीं ले पा रहा था, लेकिन राजस्थान पहला राज्य बन चुका है जहां पर सम्पति और भूमि के प्रावधान को हटाकर आरक्षण में शिथिलता दी है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सकारात्मक संदेश मिला है.

पढ़ेंःअब राजधानी के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेगी झंझट से निजात, सीमेंट के बनेंगे बैरिकेड्स

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण से अचल संपत्ति प्रावधान हटाने के बाद अब परिवार की कुल वार्षिक आय अधिकतम आठ लाख रुपये ही एकमात्र इसका आधार मानी जाएगी. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के सामान्य वर्ग के उस हिस्से को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details