जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपने दो मैदानों को अब खेल गतिविधियों के लिए किराए पर उपलब्ध कराने जा रहा है. इसे लेकर आरसीए का कहना है कि अगर स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए किराए पर दिए जाएगा तो उससे होने वाली आय से इसका मेंटेनेंस हो सकेगा.
पिछले 4 सालों से अधिक समय तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगा रहा था. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम और एकेडमी की सार संभाल सही तरीके से नहीं हो पाई है. हालांकि अब बैन हट चुका है तो एक बड़ा फंड बीसीसीआई की ओर से आरसीए को मिलेगा. लेकिन अपने खेल मैदानों कि मेंटेनेंस के लिए आरसीए सवाई मानसिंह स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड और एकेडमी को खेल गतिविधियों के तहत किराए पर उपलब्ध कराएगा.