राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव अब संगरिया, पीलीबंगा और नागौर स्टेशनों पर भी - जयपुर स्टेशन

जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे ने जम्मूतवी /भटिंडा-जोधपुर और जोधपुर- भटिंडा /जम्मूतवी एक्सप्रेस का संगरिया, पीलीबंगा और नागौर स्टेशनों पर ठहराव करने का निर्णय किया है.

जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे,  Jaipur North Western Railway,  जयपुर की खबर,  jaipur news
जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे

By

Published : Jan 15, 2020, 8:57 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर प्रयास करता रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ट्रेन के डिब्बों में बढ़ोतरी करता है. साथ ही साछ समय-समय पर कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव भी किया जाता है. इसी क्रम में रेलवे ने जम्मूतवी /भटिंडा-जोधपुर और जोधपुर- भटिंडा /जम्मूतवी एक्सप्रेस का संगरिया, पीलीबंगा और नागौर स्टेशनों पर ठहराव करने का निर्णय किया है.

जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 19226 जम्मूतवी /भटिंडा- जोधपुर एक्सप्रेस 10:55 पर संगरिया स्टेशन पहुंचेगी और 10:57 पर वहां से रवाना होगी. पीलीबंगा स्टेशन पर यह ट्रेन 11:48 पर पहुंचेगी और वहां से 11:50 पर रवाना होगी. यही ट्रेन 17:08 पर नागौर स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 17:13 पर रवाना होगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर -भटिंडा/ जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 16:53 पर संगरिया स्टेशन पहुंचेगी और 16:55 पर वहां से रवाना होगी. यही ट्रेन पीलीबंगा स्टेशन पर 15:55 बजे पहुंचेगी और 15:57 पर रवाना होगी.

पढ़ेंः जयपुर: Showroom में लगी आग, करीब 50 लाख का नुकसान

नागौर स्टेशन पर यह ट्रेन 9:45 पर पहुंचेगी और 9:50 पर रवाना होगी. दोनों ट्रेन संगरिया और पीलीबंगा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव करेगी जबकि नागौर स्टेशन पर यह ट्रेन 5 मिनट तक रुकेगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे प्रशासन की ओर से जम्मू तवी भटिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार किया गया था. जिसके अंतर्गत हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नोखा मेड़ता रोड में जोधपुर के यात्रियों को अतिरिक्त सीटें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details