जयपुर. कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाली जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने सम्मानित करने की घोषणा की है. निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस कर्मियों ने कोरोना काल में तमाम हॉटस्पॉट एरिया में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का, गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने का और बुजुर्गों तक मेडिकल सहायता पहुंचाने का कार्य किया था. इस दौरान निर्भया स्क्वाड की कई महिला पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आईं जो, स्वस्थ होने के बाद फिर से ड्यूटी जॉइन कर लोगों की सहायता करने में जुट गईं.
निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस कर्मियों की तरफ से वर्तमान में राजधानी के बुजुर्गों को लेकर एक सर्वे किया जा रहा है. जिसके तहत राजधानी में रह रहे बुजुर्गों का एक डेटाबेस तैयार हो रहा है और इसके साथ ही बुजुर्गों को हर तरह की सहायता भी निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस कर्मियों की तरफ से मुहैया करवाई जा रही है. निर्भया स्क्वाड के इस कार्य को लेकर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी महिला पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाई है. साथ ही बेहतरीन कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है.