जयपुर.बच्चों की वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) का कहना है कि फिलहाल यह कहा नहीं जा सकता कि बच्चों की वैक्सीन कब आएगी. क्योंकि वैक्सीन बनाने वाली देश की दो प्रमुख कंपनियां इसे लेकर ट्रायल कर रही हैं और ट्रायल के बाद जो नतीजे सामने आएंगे उसके बाद ही बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी.
जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of India) ने यह साफ किया है कि जब तक ट्रायल और उसके बाद उससे जुड़े आंकड़े सामने नहीं आते तब तक वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस वर्ष बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन बाजार में उपलब्ध नहीं होगी.