जयपुर. आईएएस टीना डाबी जल्द अपने साथी आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. इससे पहले दोनों की सोशल मीडिया पर आई तस्वीर के बाद जल्द शादी की चर्चाएं तेज हुई थीं. इसके बाद शादी के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड दोनों की इस प्रेम गाथा का पर्दा उठा देता है. मंगलवार देर शाम को भी जयपुर के हवामहल पर आयोजित एक फैशन शो में दोनों को एक साथ देखा गया था. माना जा रहा है कि शादी के एलान के बाद पहली मर्तबा किसी सार्वजनिक स्थान पर टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप एक साथ नजर आए थे. अब टीना डाबी ने एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ ली गई सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है. साथ ही महाराष्ट्र के लोगों को शुक्रिया भी कहा है.
इंस्टाग्राम पर टीना डाबी का स्पेशल मैसेज :सोशल मीडिया और खास तौर पर इंस्टाग्राम पर विशेष रूप से सक्रिय रहने वाली (Tina Dabi Instagram Message) आईएएस टीना डाबी ने अपने नए रिश्ते के खुलासे के बाद बुधवार को एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट के नीचे टीना डाबी ने एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने यह कहा कि कॉल मैसेज और सोशल मीडिया पर मिली शुभकामनाओं के लिए वह सबको शुक्रिया कहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान उन्हें जो प्यार और गर्मजोशी का साथ मिला है, वह जबरदस्त रहा है. खास तौर पर महाराष्ट्र से.
पढ़ें :विवाह की सुर्खियों के बीच फैशन शो में पहुंची IAS टीना डाबी और प्रदीप गवंडे, शादी की शॉपिंग भी की