जयपुर. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग जोर पकड़ने लगी है. मांग के समर्थन में पिछले 3 माह से चल रही भारत माता यात्रा का समापन 1 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा. इस दौरान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हिंदू हुंकार जनसभा का आयोजन (Jaipur Rally for Population Control Law) करेगी. जनसभा को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संबोधित करेंगे.
यह जानकारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी और जनसभा के कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र श्रीमाली ने गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान दी. चौधरी ने बताया कि हिंदू हुंकार जनसभा की तैयारी पिछले 15 दिनों से चल रही है और इस जनसभा में बड़ी संख्या में हिंदू समाज जुटेगा. पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों ही पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि इस देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनेगा तभी यह देश बच पाएगा.
दो से अधिक संतान होने पर वोटिंग राइट और सरकारी सुविधा हो बंद, कर दो नसबंदी : फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी और पदाधिकारी जितेंद्र श्रीमाली ने बताया कि आज देश के 28 राज्यों में फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरण का काम कर रहा है. चौधरी ने कहा कि दो से अधिक बच्चे होने पर संबंधित दंपती का वोटिंग अधिकार खत्म कर देना चाहिए, साथ ही जितने भी सरकारी सुविधा और अनुदान का लाभ परिवार ले रहा है, उसे भी तत्काल बंद कर देना चाहिए.