जयपुर. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने जयपुर के एक युवक की प्रोफाइल एक वेबसाइट पर देख कर उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया. साथ ही खुद को ग्रेस इंटरनेशनल कंपनी मुंबई का प्रतिनिधि बताया और सिंगापुर में नौकरी लगाने की बात कहकर प्रोसेसिंग फीस, कंसलटिंग फीस, फूड सिक्योरिटी चार्जेस, रेजिडेंसी चार्ज, वीजा, डॉक्यूमेंट व अन्य चार्ज के नाम पर अपने बैंक खाते में 2.82 लाख रुपये जमा करवा लिए.
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से और रुपयों की मांग की. जब पीड़ित ने अपने स्तर पर पता किया तो ऐसी किसी भी कंपनी के नहीं होने की जानकारी लगी. जिसपर ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपी कुंदन कुमार को बिहार के पातेपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी बेरोजगार युवकों को अपने ठगी का शिकार बनाता है. बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग चार्ज के नाम पर अपने अलग-अलग बैंक खातों में राशि जमा करवाता है.
पूर्व में बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का करता था काम...