जयपुर. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद वसुंधरा राजे ने भाजपा नेताओं को और मेहनत करने की नसीहत दी है. वसुंधरा ने ट्वीट कर भाजपा के प्रदर्शन को निराशाजनक नहीं बताया, लेकिन यह भी नहीं कहा कि भाजपा का प्रदर्शन आशाजनक है. उनका यह बयान इस संदर्भ में पर्याप्त है कि भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है.
भाजपा ने अपने खुद के सदस्यों को धत्ता बताते हुए जिस तरह से जिला प्रमुख का टिकट कांग्रेस से आई सदस्य को दिया उससे भाजपा के सदस्यों में नाराजगी भी है और उन पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं. जोशी ने कहा कि भाजपा ने हमारे एक सदस्य को जिला प्रमुख बना दिया. बाकी 26 हमारे सदस्य हैं और 26 ही वोट आज उप जिला प्रमुख के मतदान में कांग्रेस को प्राप्त हुए हैं.
मुख्य सचेतक का पूनिया-राठौड़ पर बड़ा जुबानी हमला जोशी ने कहा कि उप जिला प्रमुख के पद पर कांग्रेस की जीत कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेगी, साथ ही इससे भाजपा की सच्चाई भी जनता के सामने आ गई है कि कल भी भाजपा को बहुमत नहीं था और आज भी बहुमत नहीं है. सोमवार की घटना पर नाराजगी जताते हुए जोशी ने कहा कि देखते हैं कि जिला परिषद किस तरह से चलेगी और बहुमत हासिल कैसे करते हैं.
पढ़ें :चांदना पर इंद्राज 'वार'...पूछा- बताओ जैसलमेर में जयचंद कौन था, जब बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस का जिला प्रमुख नहीं बना
भविष्य में जिला प्रमुख को काम नहीं करने देने के सवाल पर महेश जोशी ने नाराजगी जताई और कहा कि एक बार यह सवाल भाजपा के सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ से भी पूछें. मीडिया ने सवाल-जवाब कर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करने का ट्रेंड बन चुका है. आज कठघरे में बीजेपी खड़ी है, लेकिन मीडिया ने आज तक उनसे इस तरह के सवाल नहीं किए.