जयपुर. हनुमान बेनीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि डीएपी की किल्लत के चलते प्रदेश के अन्य नेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार उनकी समस्या पर ध्यान देते हुए राजस्थान को अतिरिक्त डीएपी उपलब्ध कराए.
DAP की किल्लत मामले ने पकड़ा सियासी तूल, हनुमान बेनीवाल ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र - Hanuman Beniwal wrote a letter to Union Minister
प्रदेश में किसानों को हो रही डीएपी की किल्लत के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मंडावरिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखकर राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है.
हनुमान बेनीवाल ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र
पढ़ें :NEET-UG 2021 : फिजिक्स के एक प्रश्न का 'उत्तर' कर सकता है बड़ा उलटफेर...
गौरतलब है कि प्रदेश में किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. डीएपी वितरण केंद्रों में किसानों की लंबी-लंबी कतारें भी देखी जा सकती हैं. यही कारण है कि अब इस मामले में किसान संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है.