जयपुर. बीते कुछ सालों में मच्छर जनित बीमारियां काफी तेजी से फैली हैं. लाखों लोग डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के चपेट में आने के बाद असामयिक काल का ग्रास बन चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले डेंगू के हैं.
यदि बच्चा जुकाम, खांसी और तेज बुखार से पीड़ित है तो इसे सामान्य फ्लू न समझें. क्योंकि ये डेंगू के लक्षण भी हो सकते हैं. अमूमन बारिश के दौर में बच्चों के इस तरह की समस्या रहती है. चूंकि बच्चे ये समझने में असमर्थ होते हैं कि वास्तव में उनके साथ क्या हो रहा है. इससे वो चिड़चिड़े और उत्तेजित होने लगते हैं और आहार भी लेना कम कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें समय पर डॉक्टर को दिखाकर उचित इलाज लें.