राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने कांग्रेस को दिलाई जन घोषणा पत्र की याद, कहा- बिजली दरें बढ़ीं तो होगी वादा खिलाफी - rajendra singh rathore

अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम की ओर से बिजली की दरें बढ़ाने की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ और बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस को उसके चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाई है.

bjp blames congress

By

Published : Aug 8, 2019, 6:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी में जुटी सरकार को भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ और विधायक कालीचरण सराफ ने आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि आगर राजस्थान में बिजली की दरें बढ़ीं तो वह जनता के साथ धोखा होगा.

बुधवार को जयपुर अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम ने बिजली की दरें बढ़ाने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग में याचिका लगाई है. जिसके बाद से इस पर सियासत शुरू हो गई. बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र की याद दिलाई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया था कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. वहीं अब विनियामक आयोग को जरिया बनाकर सरकार बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

भाजपा ने कांग्रेस को दिलाई जन घोषणा पत्र की याद

यह भी पढ़ें:अतिक्रमण कार्य बंद कराने को लेकर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ने लिखा स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र

वहीं भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ ने यह भी कह डाला कि यदि बढ़ोतरी हुई तो भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. सराफ के अनुसार यदि बिजली की दरें बढ़ती भी है तो सरकार बढ़ा हुआ भार अपने ऊपर ले और डिस्कॉम को इसके रूप में अनुदान दे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें: विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर

निकाय और पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस को होगा नुकसान-राठौड़
भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के लोगों को राहत देने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद लगातार सरकार अपने सभी वादे तोड़ रही है. वह चाहे किसान कर्ज माफी का वादा हो या बेरोजगारों को भत्ता देने का. राठौड़ के अनुसार डिस्कॉम की माली हालत बेहद खराब है, जिसके पीछे एक बड़ा कारण सरकार की कार्यशैली है. उन्होंने कहा है कि बिजली की दरें बढ़ी तो सत्ताधारी पार्टी को इसका नुकसान आगामी निकाय और पंचायत राज चुनाव में भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details