जयपुर.जिले के जमवारामगढ़ में सरस दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अथिति जयपुर सरस डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया रहे. सरस दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष संपति शर्मा और सचिव राजेश शर्मा ने ओम प्रकाश पूनिया को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
सरस दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की नई पहल समारोह में समिति के सदस्य, किसान और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. जयपुर सरस डेयरी के चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया ने ग्रामीणों को सरस डेयरी की ओर से चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
पढ़ेंः सी-स्कीम क्षेत्र में अवैध चौपाटी पर निगम ने कसा शिकंजा, सरकारी जमीन पर 30 फीट तक किए गए अतिक्रमण को हटाया
पूनिया ने बताया कि सरस डेयरी की सरस लाडो योजना के तहत किसी भी सदस्य की बेटी जन्म लेती है तो उसका 100 रुपये में रजिस्ट्रेशन किया जाता है. फिर उसके नाम से बैंक में एफडी करवा दी जाती है और जब वह बेटी 18 साल की होने के बाद शादी करके ससुराल जाएगी, तो एक लाख का कन्यादान भी किया जाएगा.
ममता योजना के तहत किसी भी सदस्य की बेटी पैदा होती है तो 5 लीटर सरस घी उसको फ्री दिया जाता है और बेटी पैदा होने की खुशी में जयपुर डेयरी के अधिकारी जाकर सम्मानित भी करते हैं. डेयरी में दूध देने वाली मेंबर अगर गर्भवती है, तो उसको 3 महीने तक 5 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाता है.
पढ़ेंः साहित्य विषय का धर्म से कोई सीधा संबंध नहीं, फिरोज इस विषय के लिए योग्य पात्र: प्रो. अर्कनाथ
जिससे वह आराम से अपने बच्चे का पालन पोषण कर सकती है. इसके अलावा सदस्यों का बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक फ्री इलाज दिया जाता है. जिसमें ऐसा धरण स्थिति में दो लाख रुपये और साधारण स्थिति में एक लाख रुपये सहायता दी जाती है. बिना एक रुपए दिए ही सदस्य अपना इलाज करवा सकता है. इसके साथ ही पशु बीमा योजना भी है. जिसमें आधा पैसा जयपुर डेयरी समिति का होता है और आधा पैसा सदस्य का होता है. पशु बीमा में अगर किसी की गाय भैंस मर जाती है तो उसको उचित मुआवजा दिया जाएगा.