जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रमीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से रक्षा मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में जमवारामगढ़ विधानसभा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालावाला में एनसीसी जूनियर एयर विंग खोलने के लिए मंजूरी दी है. कर्नल राज्यवर्धन ने वर्ष 2016 के फरवरी माह में राजकीय विद्यालय मालावाला में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एनसीसी जूनियर एयर विंग खुलवाने की घोषणा की थी. केन्द्रीय मंत्री रहते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने इस दिशा में लगातार प्रयास किया. इसके चलते रक्षा मंत्रालय ने 50 बच्चों को एनसीसी एयर विंग के जूनियर डिविजन में नामांकित करने के निर्देश जारी किए है.
कर्नल राज्यवर्धन ने इसके लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है. कर्नल राज्यवर्धन हमेशा से ही जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विकास के विकास के साथ-साथ युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहें है. 2014 में सांसद बनते ही उन्होंने वर्षों से जयपुर जिले में रूकी हुई सेना भर्ती को फिर से शुरू करवाया. इसे प्रतिवर्ष करवाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की है.