राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पर भारी हौसला...गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने दिल्ली रवाना होंगे राजस्थान के NCC कैडेट्स

राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होंगे. शनिवार को एनसीसी कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम रखा गया.

jaipur NCC cadets preparation for republic day, jaipur latest hindi news
कर्नल पीएस राठौड़ के साथ NCC कैडेट्स...

By

Published : Dec 19, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. हर कोई इस बीमारी से खौफजदा है. लेकिन एनसीसी कैडेट्स के हौसले इन विकट परिस्थिति में भी बुलंद हैं. राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना होंगे. शनिवार को जयपुर के एनसीसी कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम रखा गया. जिसमें कैडेट्स का हौसला बढ़ाया गया और पूरी जानकारी दी गई.

एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होंगे...

एनसीसी निदेशालय राजस्थान के कार्यवाहक उप महानिदेशक कर्नल पीएस राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर इस बार कुछ प्रतियोगिताओं में कमी की गई है. मुख्य तौर पर राजपथ, गार्ड ऑफ ऑनर, प्रधानमंत्री रैली परेड, बेस्ट कैडेट जैसी मुख्य प्रतियोगिताओं को इस गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल किया गया है. इस बार राजस्थान से 106 कैडेट्स के बजाय 34 कैडेट्स गणतंत्र दिवस के भाग लेंगे. कोविड को देखते हुए कैडेट्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस गणतंत्र दिवस परेड में 22 सीनियर डिवीजन (बॉयज), 12 सीनियर विंग (गर्ल्स) भाग ले रही है. इनमें आर्मी के 25 कैडेट्स, नेवी के 4 और एयरविंग के 5 कैडेट्स शामिल है.

पढ़ें:भीलवाड़ा में एनसीसी का तीन दिवसीय प्री आरडीसी शिविर संपन्न, अंतिम परीक्षण में 22 कैडेट चयनित

पीएस राठौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी एनसीसी गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया. इसके अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान में 1000 कैडेट्स, एक भारत श्रेष्ठ भारत में 1500 कैडेट्स, रक्षा मंत्री का कैडेट्स से संवाद में 80 कैडेट्स, ऑनलाइन आपदा प्रबंधन में 200 कैडेट्स, ऑपरेशन एनसीसी योगदान 3500 कैडेट्स और राजस्थान के मुख्यमंत्री की अगुवाई में नो मास्क नो एंट्री अभियान में भी एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया.

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जयपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल एसपी तिवारी ने बताया कि कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में भी कैडेट्स ने जयपुर में आयोजित तीन प्री आरडीसी कैम्पों के चुनौती भरे समय को अपने अनुशासन, धैर्य तथा संयम से पार कर मुख्य गणतंत्र दिवस कैम्प में अपनी जगह बनाई है. इन कैम्पों की अवधि 20 नवंबर से 19 दिसंबर तक थी. योग्यता के आधार पर इन कैडेट्स का चयन किया गया है. तीन शिविरों में उनकी कुशलता को तराशा है. इन कैडेट्स का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर एनसीसी ग्रुप में किया गया है.

पढ़ें:गणतंत्र दिवस को लेकर भीलवाड़ा में NCC का शिविर आयोजित, दूसरे दिन हथियार के साथ किया गया ड्रिल परीक्षण

दिल्ली प्रवास के दौरान कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों जैसे राजपथ पर परेड एवं प्रधानमंत्री रैली आदि में भाग लेंगे. राजस्थान एनसीसी निदेशालय जयपुर की ओर से कॉन्टिनजेन्ट कमांडर कर्नल अतुल शर्मा होंगे और यह कैडेट्स दिल्ली में 29 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएस राठौड़ ने कहा कि बेस्ट कैडेटस प्रतियोगिता में पिछली बार राजस्थान की दसवीं रैंक आई थी. इस बार कोशिश होगी कि टॉप 5 में जगह बनाई जाए. उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल पर कंपटीशन ज्यादा मुश्किल होता है. यह 34 कैडेट्स 52 हजार कैडेट्स को रिप्रेजेंट करेंगे. छह कैडेट्स रिज़र्व में रखे गए है.

दिल्ली परेड में भाग लेने वाले कैडेट्स ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है और इसे देखते हुए हमने ज्यादा मेहनत की है. कोशिश करेंगे कि टॉप 5 में जगह बनाई जाए. कोरोना कॉल में 6 महीने की ट्रेनिंग को 3 महीने में पूरी की गई है. कैडेट्स ने कहा कि हालांकि कोरोना का खतरा बरकरार है, लेकिन हमारा हौसला कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details