जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में कर्मचारियों के समानीकरण (Jaipur Nagar Nigam) के आदेश को निरस्त करने की मांग उठ रही है. संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने कर्मचारियों का स्थानांतरण कार्यालय स्थल या निवास स्थान से दूर किए जाने और दिव्यांग कर्मचारियों को वार्ड में लगाए जाने जैसे फरमान को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. कर्मचारियों ने महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंप 7 दिन में समानीकरण के आदेश निरस्त करने और समानीकरण आदेश की गलतियों को सुधारने के लिए 8 सूत्रीय मांग पत्र पेश किया है.
समानीकरण के आदेश में ये बताई कमियां और मांगें :
- कई कर्मचारियों के स्थानान्तरण के बाद उनके कार्य स्थल और निवास स्थान काफी दूर हो गए हैं.
- कई कर्मचारियों को अपने मूल पद से हटाकर सफाई कर्मचारी के पद पर लगा दिया गया.
- दिव्यांग कर्मचारियों को वार्डों में लगा दिया गया है.
- कार्यालय में कार्यरत पुराने कर्मचारी जो पर्चा वितरक, चौकिदार, चपरासी, स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं, उन कर्मचारियों को वार्डों में लगा दिया गया है.
- जिन वार्डों में समानीकरण की सीमा से कम कर्मचारी कार्यरत थे, उन वार्डों के कर्मचारियों का भी स्थानान्तरण दूसरे वार्डों में कर दिया गया है.