जयपुर. नगर निगम हैरिटेज के 2 वार्डों 57 और 97 में होने वाले पार्षद उपचुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. दोनों वार्डों में अब मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही देखने को मिलेगा.
जयपुर नगर निगम हैरिटेज के दोनों वार्डों में उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 10 दिसंबर तक 9 प्रत्याशियों ने पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए थे. अंतिम दिन वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी शिवराज पचेरवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव के लिए 6 दिसंबर को नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हुआ था. शुरूआत में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली. 9 दिसंबर तक एक और अंतिम दिन 10 दिसंबर को 8 नामांकन भरे गए. इस तरह वार्ड 57 और 97 में उपचुनाव के लिये 9 नामांकन भरे गए. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या कम होने से प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारो में ही मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा.