राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः मुस्लिम समाज ने की ईद मिलादुन्नबी के दिन सूखा दिवस घोषित करने की मांग - जयपुर न्यूज

जयपुर में शनिवार को मुस्लिम समाज की ओर से ईद मिलादुन्नबी के दिन सूखा दिवस घोषित करने की मांग की गई. वहीं समाज ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें गहलोत सरकार से आशा है कि वे उनकी मांग को पूरा करेंगे.

Eid Miladunbi on drought day, ईद मिलादुन्नबी के दिन सूखा दिवस घोषित की मांग

By

Published : Nov 2, 2019, 3:06 PM IST

जयपुर. शहर में मुस्लिम समाज की ओर से ईद मिलादुन्नबी के दिन सूखा दिवस घोषित करने की मांग की जा रही है. वहीं मुस्लिम समाज को उम्मीद है कि गहलोत सरकार जरूर उनकी मांग पर गौर फरमाएगी और ईद मिलादुन्नबी पर सूखा दिवस घोषित करेगी.

ईद मिलादुन्नबी के दिन सूखा दिवस घोषित करने की मांग

बता दें कि साल 2013 में ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मौके पर कांग्रेस सरकार ने सूखा दिवस घोषित किया था, लेकिन साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी. भाजपा सरकार ने ईद मिलादुन्नबी के दिन सूखा दिवस घोषित करने को फैसले को बदल दिया था. बाद में बीजेपी सरकार में ईद मिलादुन्नबी पर शराब की दुकानें खुलने लगी थी.

पढ़ेः टोल पर बोले गहलोत कहा- मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं, ये फैसला सोच समझ कर किया है

राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित मस्जिद के इमाम मोइनुद्दीन कादरी ने बताया कि मुस्लिम समाज पिछले 10 सालों से ईद मिलादुन्नबी पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग सरकार से लगातार कर रहा है. अगर कांग्रेस सरकार इस बारे में कोई नया कानून लेकर आ जाती है तो यह सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला होगा और मुख्यमंत्री के इस फैसले का राजस्थान में स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि ईद मिलादुन्नबी पर सूखा दिवस घोषित करने को लेकर कानून बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details