राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टूटी गर्दन, हाथ-पैर लटके हुए...कफन हटाया तो खुला राज...पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी समेत (Jaipur Murder Case) उसके ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. यहां जानिए पूरा माजरा...

शिप्रा पथ थाना
शिप्रा पथ थाना

By

Published : Sep 15, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में एक हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी समेत उसके ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. कोर्ट से इस्तगासा के जरिए शिप्रा पथ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शव का अंतिम संस्कार करने के बाद भाई ने उसकी पत्नी समेत परिवार के लोगों पर गर्दन मरोड़कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह के मुताबिक मृतक के भाई का आरोप है कि भाभी और उसके परिवार के लोगों ने भाई के हाथ-पैर तोड़कर, गर्दन मरोड़कर हत्या की है. शव को जलाने से ठीक पहले (Husband Murder Case Against Wife) मृतक के भाई ने शव की हालत देखी तो खुलासा हुआ. कोर्ट के दखल के बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने हत्या, मारपीट, सबूतों को नष्ट करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक अजमेर निवासी मृतक के भाई मनीष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 14 जुलाई का पूरा घटनाक्रम है. मृतक जितेंद्र शादी के बाद से परेशान चल रहा था. जुलाई में ही अजमेर से जयपुर आकर रहने लगा था. मृतक के भाई के मुताबिक 14 जुलाई 2022 को मृतक की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. शिप्रा पथ इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर मृतक के परिजन अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए.

पढ़ें :बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल पक्ष पर करवाया हमला, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पहुंचने से पहले ही मृतक के दोस्त ने फोन करके उसकी मौत होने की सूचना दी. शव को ससुराल वाले ले जा रहे थे. मृतक के परिजन जयपुर पहुंचे तब तक उसके ससुराल वाले शव को सीकर लेकर पहुंच चुके थे. सीकर में अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली गई थी. परिजन सीकर पहुंचे और मृतक का कफन हटाया तो गर्दन टूटी हुई थी और हाथ-पैर भी लटके हुए थे. मृतक के भाई का आरोप है कि उसका भाई पूरी तरह से स्वस्थ था. अचानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मौत हो गई. इस बात को लेकर संदेह है. मृतक का शव ससुराल वाले ले जाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, जबकि शव परिजनों को देना चाहिए था.

सीकर में मृतक के परिजन पहुंचे तो मोक्षधाम में शव का अंतिम संस्कार करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. इस दौरान मृतक के भाई ने कफन उठा कर देखा, तो गर्दन टूटी हुई लटक रही थी. हाथ-पैर पर नीले निशान (Crime in Jaipur) पड़े हुए थे. हाथ और पैर भी टूटकर लटके हुए थे. मृतक के भाई ने सीकर पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन सीकर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. मृतक के भाई मनीष ने पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मृतक जितेंद्र की पत्नी समेत उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details