जयपुर.जिले में नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर कमर कस ली है. इस क्रम में शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के आईईसी कंपोनेंट प्रचार को लेकर बैठक आयोजित हुई. जिसमें हेल्थ ऑफिसर, स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी, प्रोग्रामर और पीआरओ के साथ आईईसी के तहत क्या-क्या कंपोनेंट रहेगा, उसके अनुमानित राशि क्या रहेगी, और उसे कैसे एग्जीक्यूट किया जाएगा, इस पर मंथन किया गया.
इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि नगर निगम अब एग्रेसिव कैंपेन शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में लोगों को जानकारी और सर्वेक्षण की अपेक्षाओं की पूर्ति हो सके इस पर काम किया जा रहा है. इससे शहर में सफाई की धरातलीय स्थिति भी सामने आ जाएगी.