राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ः स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अब विज्ञापन पर किया जाएगा करोड़ों खर्च - Jaipur Cleanliness Survey

जयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए अब निगम प्रशासन करोड़ों रुपए खर्च करेगा. निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर होर्डिंग, विज्ञापन और जन जागरूकता के लिए इवेंट पर ये पैसा खर्च किया जाना है, ताकि आम जनता से जुड़े सिटीजन फीडबैक के 1250 अंक हासिल किए जा सकें.

जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण ,Jaipur Municipal Corporation

By

Published : Nov 15, 2019, 8:45 PM IST

जयपुर.जिले में नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर कमर कस ली है. इस क्रम में शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के आईईसी कंपोनेंट प्रचार को लेकर बैठक आयोजित हुई. जिसमें हेल्थ ऑफिसर, स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी, प्रोग्रामर और पीआरओ के साथ आईईसी के तहत क्या-क्या कंपोनेंट रहेगा, उसके अनुमानित राशि क्या रहेगी, और उसे कैसे एग्जीक्यूट किया जाएगा, इस पर मंथन किया गया.

नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर करेगा करोड़ों का खर्च

इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि नगर निगम अब एग्रेसिव कैंपेन शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में लोगों को जानकारी और सर्वेक्षण की अपेक्षाओं की पूर्ति हो सके इस पर काम किया जा रहा है. इससे शहर में सफाई की धरातलीय स्थिति भी सामने आ जाएगी.

पढ़ें- नगर निगम ही करेंगे वार्ड पुनर्गठन का काम, 15 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि इसके तहत ढाई से तीन करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. आईईसी कंपोनेंट के तहत दृश्य स्थानों पर होर्डिंग लगाने, जन जागरूकता के लिए इवेंट आयोजित करने और मीडिया के विज्ञापन पर खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details