राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब जल्द होगी 3630 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती - Jaipur Municipal Corporation

नगर निगम प्रशासन ने स्वायत्त शासन विभाग को सफाई कर्मचारियों के 3630 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पत्र लिखा है. ईटीवी भारत ने रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए निगम प्रशासन हरकत में आया है.

Jaipur Municipal Corporation, Cleaning staff recruitment
जल्द होगी सफाई कर्मचारियों की भर्ती

By

Published : Sep 1, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर.नगर निगम जयपुर में सफाई कर्मचारियों के 11 हजार 908 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें 3630 पद रिक्त हैं. जिसका असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है. ईटीवी भारत की ओर से खबर प्रसारित किए जाने के बाद, अब नगर निगम प्रशासन ने स्वायत्त शासन विभाग को रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पत्र लिखा है. इस पर वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ ने ईटीवी भारत का आभार भी जताया.

जल्द होगी सफाई कर्मचारियों की भर्ती

राज्य सरकार द्वारा जयपुर नगर निगम को दो भागों में विभाजित करने के बाद अब दोनों निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अलग-अलग प्रतिभागी बनेंगे. लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में सफाई कर्मचारियों की कमी खल रही है. दरअसल, शहर को जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में बांटने के बाद ग्रेटर में 7145, वहीं हेरिटेज में 4763 पद स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें-जयपुर: दो निगमों के 250 वार्ड में स्वच्छता के लिए सफाईकर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

हालांकि वर्तमान में 8278 सफाई कर्मचारी ही कार्यरत हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने रिक्त चल रहे 3630 पदों पर भर्ती के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. जिस पर संज्ञान लेते हुए अब निगम प्रशासन ने स्वायत्त शासन विभाग को पत्र भी लिखा है. इस पर संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ ने ईटीवी भारत का आभार जताते हुए बताया कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निगम को वित्तीय स्वीकृति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वर्तमान में जो पद रिक्त चल रहे हैं, उन्हीं पर भर्ती होनी है.

पढ़ें-स्पेशलः 500 बीघा बंजर जमीन पर बनाया चारागाह, रोल मॉडल से क्षेत्र में बढ़ा जलस्तर

बता दें कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां और तेज होंगी. ऐसे में शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाने की दरकार है. जयपुर शहर की वर्तमान जनसंख्या तकरीबन 40 लाख है. स्टाफ पैटर्न के आधार पर 16 हजार सफाई कर्मचारी होने चाहिए. लेकिन फिलहाल आधे ही सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details