जयपुर.कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि और अनलॉक होने के बाद भी अब तक स्कूल बंद हैं. हालांकि कुछ निजी स्कूल छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज जरूर दे रहे हैं, जिसका अभिभावकों से शुल्क भी वसूल किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक फीस नहीं लेने के निर्देश दे रखे हैं. साथ ही स्कूल खुलने की स्थिति में सिलेबस कम करने और उसी के अनुसार फीस में कटौती करने की भी प्लानिंग की जा रही है.
ऐसे में निजी स्कूल संचालक फिलहाल आंदोलनरत हैं. हालांकि इन स्कूल संचालकों को नगर निगम प्रशासन राहत देने की तैयारी कर रहा है. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मौजूद 1,500 स्कूलों को यूडी टैक्स में राहत मिल सकती है. इसके लिए स्कूल संचालकों को छात्रों की फीस माफ करनी होगी. ग्रेटर निगम महापौर के अनुसार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.