राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फीस भुगतान मामला: संचालकों और अभिभावकों के बीच बढ़ रही खाई को पाटने का काम करेगा निगम

निजी स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच फीस के कारण बढ़ रही खाई को नगर निगम पाटने की कोशिश करेगा. निगम प्रशासन ऐसे स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने की तैयारी कर रहा है, जो इस सत्र में छात्रों की फीस माफ करेंगे. इसे लेकर ग्रेटर नगर निगम जल्द पहल करने जा रहा है. जबकि हेरिटेज नगर निगम की अभी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है.

फीस माफी का मामला, फीस भुगतान मामला, ग्रेटर निगम महापौर जयपुर, यूडी टैक्स, जयपुर न्यूज,  jaipur news  rajasthan news  Fee payment case  Fee waiver case  Private school operator
संचालकों और अभिभावकों के बीच बढ़ी खाई को पाटने का काम करेगा निगम

By

Published : Nov 17, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि और अनलॉक होने के बाद भी अब तक स्कूल बंद हैं. हालांकि कुछ निजी स्कूल छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज जरूर दे रहे हैं, जिसका अभिभावकों से शुल्क भी वसूल किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक फीस नहीं लेने के निर्देश दे रखे हैं. साथ ही स्कूल खुलने की स्थिति में सिलेबस कम करने और उसी के अनुसार फीस में कटौती करने की भी प्लानिंग की जा रही है.

संचालकों और अभिभावकों के बीच बढ़ी खाई को पाटने का काम करेगा निगम

ऐसे में निजी स्कूल संचालक फिलहाल आंदोलनरत हैं. हालांकि इन स्कूल संचालकों को नगर निगम प्रशासन राहत देने की तैयारी कर रहा है. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मौजूद 1,500 स्कूलों को यूडी टैक्स में राहत मिल सकती है. इसके लिए स्कूल संचालकों को छात्रों की फीस माफ करनी होगी. ग्रेटर निगम महापौर के अनुसार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:निजी स्कूल संचालकों का सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम, बोले- वोट बैंक की राजनीति कर रहे डोटासरा

इसी तरह हेरिटेज नगर निगम में तकरीबन 770 निजी स्कूल हैं. हालांकि हेरिटेज नगर निगम महापौर ने ये कहकर इस सवाल को टाल दिया कि आज मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन से बड़ी क्षति हुई हैं. वो निशब्द हैं, और किसी भी विषय पर बात नहीं करना चाहतीं.

बता दें कि राजधानी में निगम क्षेत्राधिकार में तकरीबन 2,270 प्राइवेट स्कूल आते हैं, जिनका यूडी टैक्स औसतन करीब 4 करोड़ रुपए बनता है. ऐसे में यदि ये स्कूल छात्रों की फीस माफ करेंगे, तो स्कूल संचालकों को 4 करोड़ के टैक्स का फायदा भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details