राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: अब कोचिंग सेंटर्स, हॉस्टलों से रेवेन्यू जेनरेट करेगा नगर निगम...ये है प्लान - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर नगर निगम प्रशासन अब निजी कोचिंग संस्थानों, पीजी हॉस्टल, निजी चिकित्सालय, ट्रेड लाइसेंस और तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लाइसेंस का नियमन और नियंत्रण करेगा. निगम प्रशासन ने इन नियमों को राज्य सरकार से अप्रूवल के लिए भेजा है. इससे न सिर्फ संस्थानों के कार्य संचालन में एकरूपता रहेगी, बल्कि नगरीय निकायों के वित्तीय स्रोतों में भी वृद्धि होगी.

Corporation will do regulatory control work, निगम करेगी नियमन नियंत्रण कार्य
निगम करेगी नियमन नियंत्रण कार्य

By

Published : Dec 5, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर.आर्थिक तंगी से जूझ रहा जयपुर नगर निगम प्रशासन अब अपने रेवेन्यू सोर्स बढ़ाने में जुटा हुआ है. पहले राजस्व अधिकारियों पर निर्भर ना रहते हुए दोनों निगमों में नगरीय विकास कर और होर्डिंग टैक्स की वसूली का काम प्राइवेट फर्म से कराना शुरू किया गया. वहीं अब 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर स्वयं के राजस्व के स्रोत बढ़ाने के लिए पीजी, हॉस्टल, कोचिंग सेंटर, निजी अस्पताल, तंबाकू उत्पाद बेचने वाले और ट्रेड लाइसेंस के लिए 5 नियम बनाकर राज्य सरकार को गजट नोटिफिकेशन और अप्रूवल के लिए भेजा गया है.

निगम करेगी नियमन नियंत्रण कार्य

इन्हें अप्रूवल मिलने के साथ इन नियमों को भी लागू किया जाएगा. जिससे इकट्ठे हुए राजस्व को जनता के विकास कार्यों पर खर्च किया जा सके. रेवेन्यू उपायुक्त नवीन भारद्वाज के अनुसार कोचिंग सेंटर में छात्रों की संख्या, हॉस्टल में बेड की बुकिंग, तंबाकू उत्पादों के नियंत्रण और नियमन को लेकर अनुज्ञप्ति शुल्क नियम का प्रारूप बनाया गया है.

पढे़ं-...फिर भाजपा पर बरसे गहलोत, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहती है बीजेपी

वहीं हेरिटेज नगर निगम रेवेन्यू उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम की ओर से भेजे गए नियमों के अलावा, हेरिटेज निगम क्षेत्र में पर्यटन स्थलों से रेवेन्यू जेनरेट करने का कोई स्कोप होगा, तो इस संबंध में चर्चा कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा. हालांकि राज्य सरकार द्वारा लीज मनी, यूडी टैक्स और हाउस टैक्स में बढ़ाए गए छूट के प्रावधान के चलते नगर निगम को उम्मीद है कि इससे लोगों को तो फायदा मिलेगा ही, निगम का रेवेन्यू भी जनरेट होगा. साथ ही खाली पड़ी तिजोरी परिस्थितियां सामान्य होने के साथ फिर से भरेगी. वहीं अब नए सोर्स भी तलाशे गए हैं.

Last Updated : Dec 5, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details