जयपुर. शहर में नगर निगम 500 सब्जी और फल विक्रेताओं को अधिकृत करने जा रहा है. कुछ वार्डों में विक्रेताओं की कमी और पीड़ा को समझते हुए, नगर निगम ने ये फैसला लिया है. वहीं अब शहर में हाथगाड़ियों, किओस्क और छोटी दुकानों को सामान विक्रय की अनुमति मिलने के बाद इनकी मॉनिटरिंग भी नगर निगम ही करेगा.
नगर निगम 500 सब्जी और फल विक्रेताओं को करेगी अधिकृत गृह विभाग की ओर से लॉकडाउन 4.0 के गाइडलाइन में संशोधन करते हुए अब हाथगाड़ियों, कियोस्क और छोटी दुकानों पर सामान विक्रय की अनुमति के लिए शर्तें निर्धारित की गई है. जिसमें सफाई, स्वच्छता, कचरा निपटान, सामाजिक दूरी और दुकानों में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने को शामिल किया गया है. इसकी निगरानी के लिए नगरीय निकायों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
पढ़ेंःहाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
जयपुर निगम प्रशासन ने गृहविभाग की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए विजिलेंस टीम को तैनात किया है. उधर, निगम प्रशासन ने भी फल, सब्जी और ठेले वालों को राहत देने की कोशिश की है. निगम प्रशासन ने 910 सब्जी और फल विक्रेताओं की जांच कर उन्हें पुराने 91 वार्डों के लिए अनुमत किया था. अनाधिकृत फल-सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही थी.
पढ़ेंःकोटा में 4 Corona Positive, संक्रमितों की संख्या 390
उनकी पीड़ा को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया और प्रशासन के सामने रखा. जिस पर संज्ञान लेते हुए अब निगम प्रशासन ने शहर में आबादी की तुलना में इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. निगम ने सभी जोन उपायुक्तों से उनके क्षेत्र में जरूरत अनुसार सूची मांगी है. उसी के आधार पर फल और सब्जी ठेला संचालक लगाए जाएंगे. निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि फिलहाल 500 फल सब्जी विक्रेताओं को और अधिकृत किया जाएगा.