जयपुर. नगर निगम ने पिछले साल 44 करोड़ यूडी टैक्स वसूला था. जबकि, इस बार 9 महीने में ही 59 करोड़ यूडी टैक्स की वसूली की जा चुकी है. ऐसे में अब निगम प्रशासन ने 100 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में निगम राजस्व उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से दी गई छूट का नगर निगम को फायदा मिला है. इसे लेकर आम जनता को जागरुक किया गया. जिसके बाद लोग भी इस छूट का फायदा उठाने के लिए बढ़-चढ़कर के आगे आए हैं.
वहीं अब जनता की डिमांड पर राज्य सरकार ने छूट के प्रावधान 31 मार्च तक बढ़ाएं हैं, जिसके तहत हाउस टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर मूल राशि पर 50 प्रतिशत की छूट और शास्ति पर शत प्रतिशत छूट दी जा रही है. वहीं यूडी टैक्स में वर्ष 2019 तक का एकमुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज और शास्ति की राशि पर शत प्रतिशत छूट होगी.