जयपुर. नगर निगम के आला अधिकारियों ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की सुध लेते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की. जिसमें निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने हूपरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग, वार्डों की जिओ फेंसिंग, बीवीजी के हूपरों में सेंग्रीगेशन के लिए पार्टीशन और हर दिन सफाई व्यवस्था और हाजरी चेक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू निगम मुख्यालय पर हुई इस बैठक में डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को पहले से बेहतर बनाने, वार्डों की जिओ फेंसिंग करने, हूपर्स का रूट चार्ट तय करने और जोन कार्यालय से इनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए. साथ ही एडिशनल कमिश्नर, सभी उपायुक्त और सीएसआई को हर दिन अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए.
बैठक में बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया. जिन्हें हूपर की संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया गया. साथ ही 30 जुलाई तक हूपर्स में एंग्रीगेशन की व्यवस्था सुचारू रूप से करने की डेडलाइन दी है. इस दौरान कमिश्नर ने बताया कि जोन कार्यालय में कंप्यूटर स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि हूपर में लगे बीटीएस सिस्टम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके.
इसके अलावा जोन उपायुक्त को निर्देशित किया गया है कि हर दिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाए और कम से कम 1 वार्ड की हाजिरी की जांच की जाए. आपको बता दें की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 इस बार चरणबद्ध हो रहा है. इसका पहला चरण 30 जून को खत्म हो चुका है और ये पहला मौका है, जब इस संबंध में कोई बैठक ली गई है.