जयपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिटीजन फीडबैक के लिए 1500 अंक निर्धारित किए गए हैं. निगम ने इसको लेकर 1400 अंक हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है. यही वजह है कि अधिकारी कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स और बड़े मॉल्स में जाकर लोगों को सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
सिटीजन फीडबैक बढ़ाने के लिए नगर निगम ने दिया 30 लाख रुपये का ऑफर वहीं अब निगम प्रशासन ने एक स्पेशल ऑफर भी शहरवासियों को दिया है. ऑफर के तहत जो भी विकास समिति, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, कॉलोनी, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और व्यापार मंडल अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा फीडबैक भराएंगे. उनमें से प्रथम स्थान पर रहने वाले क्षेत्र में विकास के लिए 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले क्षेत्र में 20 लाख रुपये, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले क्षेत्र में 10 लाख रुपए के कार्य कराए जाएंगे. इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक हज़ार लोगों का फीडबैक भरवाना अनिवार्य किया गया है. वहीं पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले संस्थान या समिति सहित अन्य को मोबाइल नंबर में नाम और स्क्रीन शॉट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
पढ़ें- बाड़मेर में नगर परिषद की बैठक का आयोजन
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि पिछले सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के 1250 अंक थे. जिसमें जयपुर को महज 973 अंक मिले थे. जो जयपुर के पिछड़ने की एक बड़ी वजह रही थी. ऐसे में इस बार जयपुर नगर निगम इसे लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता.