जयपुर.केंद्र की टीम जयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण करने के लिए अब कभी भी पहुंच सकती है. ऐसे में नगर निगम ने इस महीने होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक रखी है. साल 2020 की शुरुआत में नगर निगम और शहरवासियों के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण किसी परीक्षा से कम नहीं है. साल 2018 की 39वीं रैंक को बीट करने और सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करने के लिए सभी को काम करना होगा.
इस क्रम में निगम प्रशासन ने कचरा उठाने की दिक्कतों को दूर भी किया है. वहीं बीवीजी को पाबंद कर हूपरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. खुद निगम के अधिकारी दिन-रात सफाई का जायजा ले रहे हैं. हालांकि कुछ जगह रोड पर ओपन कचरा डिपो देखने को मिलते हैं. जिसका कारण निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने आम जनता में जागरूकता का अभाव बताया है. वहीं नोडल ऑफिसर हर्षित वर्मा ने बताया, कि जनता को जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं और अब लोगों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ने की जरूरत है.