जयपुर.जयपुर ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को बनीपार्क फायर स्टेशन का दौरा किया. वहां उन्होंने फ्लड कंट्रोल की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही संसाधनों का भी निरीक्षण किया. नगर निगम कमिश्नर ने फायर स्टेशन पर बनाए गए फ्लड कंट्रोल रूम के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का भी अवलोकन किया.
इस दौरान उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया और चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारिया को अतिरिक्त संसाधन बढ़ाने के भी निर्देश दिए. नगर निगम कमिश्नर ने निर्देश दिया कि फ्लड कंट्रोल रूम में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए. जिससे किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके. कई बार संसाधनों के अभाव में बाढ़ नियंत्रण के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये पढ़ें:SPECIAL: व्यर्थ हो रहे पानी को संरक्षित कर दूर किया जल संकट, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ने पेश की मिसाल
आयुक्त ने फ्लड कंट्रोल रूम में पर्याप्त संसाधन नहीं होने की जानकारी पर अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने बारिश में आपदा राहत के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी भी जुटाई. इस दौरान विद्याधर नगर जोन डीसी करणी सिंह भी साथ मौजूद रहे.
ये पढ़ें:महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत
निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में दर्ज शिकायतों में सबसे ज्यादा समस्याएं शहर में जलभराव की सामने आई. इस पर नगर निगम में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली और मिट्टी के कट्टों की जानकारी भी जुटाई. जलभराव होने पर पानी निकासी के लिए मड पंप की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि फ्लड कंट्रोल रूम में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए. मानसून शुरू हो चुका है. बारिश के दिनों में कई जगहों पर जलभराव होने से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शहर की सड़कों पर कई जगह पर ज्यादा पानी भरने से हादसे होने की भी आशंका बनी रहती है. ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है.