जयपुर.नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपने 12 और बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जबकि वार्ड नंबर 16 से मीना मूर्तिकार का पूर्व में किया गया निष्कासन रद्द कर दिया है. वहीं, इस प्रक्रिया में एक बार फिर बीजेपी ने पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव के पुत्र मनोज भार्गव को भुला दिया, जबकि मनोज भार्गव वार्ड नंबर 58 से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर जारी हुई बागियों के निष्कासन की सूची में 10 बागियों को नगर निगम ग्रेटर से और 2 बागी को जयपुर नगर निगम हेरिटेज के हैं, जिन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
पढ़ें-नगर निगम चुनाव: भाजपा ने बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए किया निष्कासित