जयपुर. नगर निगम जयपुर ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भगवान महावीर की जयंती 25 अप्रैल के दिन होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है.
CM से की तिथि परिवर्तन की मांग उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट की परीक्षा की तिथि महावीर जयंती के दिन यानी 25 अप्रैल को घोषित कर जैन समाज के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. जैन समाज के सबसे बड़े पर्व पर आज तक कभी कोई परीक्षा की तिथि नहीं रखी गई है. प्रदेश के इतिहास में यह पहली और एकमात्र घटना है, जब किसी समाज को जानबूझकर अवसरों से वंचित रखा जा रहा है.
पढ़ें-बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर साधा निशाना, कहा- धार्मिक यात्रा के नाम पर निकाली जा रही यात्रा अंतिम यात्रा होगी
उल्लेखनीय है कि किसी भी धर्म के मुख्य पर्व जैसे दीपावली, होली, ईद, मुहर्रम, क्रिसमस, गुरुपर्व, चेटीचंड के दिन कभी भी कोई प्रतियोगी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. प्रदेश के इतिहास में यह पहली और एकमात्र घटना है, जब किसी समाज को जानबूझकर अवसरों से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के मुख्य पर यथा दीपावली, होली, ईद, मुहर्रम, क्रिसमस डे पर चेटीचंड के दिन कभी भी कोई महत्वपूर्ण परीक्षा की तिथि नहीं रखी जाती है. ऐसे में महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा आयोजित किए जाने से जैन समाज में भारी आक्रोश है और उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में सीधा दखल करते हुए 25 अप्रैल रविवार के स्थान पर अन्य किसी दिन रीट परीक्षा को आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करना चाहिए.