राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में जयपुर सांसद ने 7 ग्राम पंचायतों का किया दौरा... - Jaipur city BJP MP

वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के दौरान जयपुर शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा लगातार दौरे करके जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार को सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान सांसद कोष से स्वीकृत बोरिंग का शिलान्यास भी किया. साथ ही संकट की इस घड़ी में केंद्र की ओर से जारी मदद आमजन तक पहुंच पा रही है या नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई.

MP ramcharan bohra  jaipur news  member of parliament  corona crisis  Jaipur city BJP MP  foundation stone of boring
सांसद ने किया दौरा...

By

Published : May 25, 2020, 6:54 PM IST

जयपुर.सांसद रामचरण बोहरा ने जगन्नाथपुरा ग्राम पंचायत से अपने दौरे की शुरूआत की. उसके बाद रातल्या, मंदाऊ, कपूरवाला, तेजवाला, मुहाना और लाखना पंचायत क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों की जानकारी भी ली और ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराने के प्रयास भी किए.

सांसद ने किया दौरा...

दौरे के दौरान जगन्नाथपुरा पंचायत में पेयजल संकट को देखते हुए सांसद कोष से स्वीकृत बोरिंग का शिलान्यास भी इस किया. गर्मी में पेयजल संकट न आए, इसके लिए अधिकारियों को बोरिंग का काम जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी दिए गए.

यह भी पढ़ेंःआवासन मंडल को संशोधन विधेयक से शक्तियां तो मिली, लॉकडाउन के कारण प्रयोग करने का नहीं मिला मौका

दौरे के दौरान सांसद गोरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा के कामों की जानकारी भी ली. वहीं मंडल ग्राम पंचायत में स्थित एनएफएसए सेंटर का जायजा लिया और यहां पंचायत में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जानकारी भी ली. अपने दौरे के दौरान बोहरा ने पंचायत समितियों की मदद से पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे भी बांधे. बोहरा के दौरे के दौरान मंडल अध्यक्ष गिर्राज मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामराय शर्मा और जिला उपाध्यक्ष कमल बागड़ा सहित सभी पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details