जयपुर.राजधानी जयपुर में भी एक के बाद एक पत्रकारों पर हमले की वारदातें हो रही है. कुछ दिन पहले राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक पत्रकार अभिषेक सोनी पर बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसमें गंभीर घायल पत्रकार अभिषेक सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने पत्रकार अभिषेक सोनी के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और परिजनों की हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. सांसद रामचरण बोहरा ने राज्य सरकार से मांग की है पत्रकार अभिषेक सोनी के परिवार की आर्थिक सहायता की जाए. पत्रकार अभिषेक सोनी अपने घर में इकलौत काम आने वाला था. अभिषेक सोनी के जाने से परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है. सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि ऐसे संकट के समय सरकार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार को संबल मिल सके.
पढ़ें:जिंदगी से जंग हरा अभिषेक, दो आरोपी अभी भी फरार
सांसद रामचरण बोहरा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि इस सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह जब चाहे अपराध कर सकते हैं. पहले महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे और अब महिलाओं को बचाने के लिए पत्रकार आगे आए तो उन पर भी जानलेवा हमले हो रहे हैं.
पढ़ें:रैली के दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिसकर्मी पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास
राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा अधिनियम पारित कर लागू करें
सांसद रामचरण बोहरा ने राज्य सरकार से मांग की है कि सरकार को महाराष्ट्र की पूर्व देवेंद्र फडणवीस सरकार की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम पारित कर लागू करना चाहिए. ताकि पत्रकारों में सुरक्षा का भाव जागृत हो सके. क्योंकि, इन 15 दिनों में ही जयपुर में दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो चुका है. पत्रकार अभिषेक सोनी पर हमला होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी पालीवाल पर भी हमला हो चुका है. वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर जानलेवा हमला होना सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है. सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि इन दोनों घटनाओं से पत्रकार जगत में असुरक्षा का वातावरण बन चुका है. सरकार को चाहिए कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए.