जयपुर. शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को जयपुर शहर में बनाई जा रही रिंग रोड और टोंक रोड का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एनएचआई के अधिकारी भी मौजूद रहे. करीब 3 घंटे तक चले इस दौरे के दौरान रिंग रोड में जगह-जगह 8 के निर्माण कार्य पर सांसद ने अपनी आपत्ति जताई और साथ ही इस काम को जल्द ही पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
MP रामचरण बोहरा ने टोंक रोड और रिंग रोड का किया दौरा, विकास कार्यों की ली रिपोर्ट - जयपुर की ताजा खबरें हिंदी में
भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को जयपुर शहर में बनाई जा रही रिंग रोड और टोंक रोड का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एनएचआई के अधिकारी भी मौजूद रहे.
![MP रामचरण बोहरा ने टोंक रोड और रिंग रोड का किया दौरा, विकास कार्यों की ली रिपोर्ट MP Ramcharan Bohra , Tonk Road and Ring Road, jaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9753124-589-9753124-1607002342245.jpg)
इसे मॉडल रोड के रूप में विकसित करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. रिंग रोड स्थित वाटिका रोड पर प्रवेश और निकासी में आ रही स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली गई. बोहरा ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ अपने निवास पर बैठक भी की. इस दौरान एनएचआई अधिकारियों से रिंग रोड और टोंक रोड पर किए जा रहे कार्यों की वस्तु स्थिति भी जानी.
यह भी पढ़ें:5 साल से बेइंतहा मोहब्बत का शादी के दो दिन बाद दर्दनाक अंत, बाथरूम में मिला दुल्हन का शव
बता दें कि जयपुर में रिंग रोड का काम कोरोना काल के दौरान धीमी गति से चल रहा है. टोंक रोड पर भी कई स्थानों पर पानी की निकासी की समस्या सामने आई थी. जिसको लेकर सांसद द्वारा के निर्देश पर अधिकारियों के साथ गुरुवार को दौरा भी किया और बैठक भी हुई.