चाकसू/जयपुर. राजधानी में एक हीरो मोटरसाइकिल के वर्कशॉप में शनिवार को अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार यह आग बाइक में शॉर्ट सर्किट होने से लगी. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था. जिसके चलते बड़ा हादसा टला गया. वहीं वर्कशॉप के बगल में ही पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी है.
जानकारी के अनुसार टोंक रोड स्थित नाकोड़ा हीरो मोटरसाइकिल के वर्कशॉप में शनिवार सुबह अचानक लगी आग से आसपास में अफरा-तफरी मच गई. वर्कशॉप में एक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से स्कूटी जलकर खाक हो गई. लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों की तत्परता और अग्निशमन यंत्रों से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.