राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः मोटरसाइकल के वर्कशॉप में लगी आग, बड़ा हादसा टला - जयपुर न्यूज

जयपुर में शनिवार को एक बाइक के वर्कशॉप में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यह आग वर्कशॉप में रखी स्कूटी में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से लगी है. वहीं इस घटना में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है.

Motorcycle workshop fire, बड़ा हादसा टला

By

Published : Nov 2, 2019, 3:14 PM IST

चाकसू/जयपुर. राजधानी में एक हीरो मोटरसाइकिल के वर्कशॉप में शनिवार को अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार यह आग बाइक में शॉर्ट सर्किट होने से लगी. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था. जिसके चलते बड़ा हादसा टला गया. वहीं वर्कशॉप के बगल में ही पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी है.

मोटरसाइकिल के वर्कशॉप में लगी आग

जानकारी के अनुसार टोंक रोड स्थित नाकोड़ा हीरो मोटरसाइकिल के वर्कशॉप में शनिवार सुबह अचानक लगी आग से आसपास में अफरा-तफरी मच गई. वर्कशॉप में एक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से स्कूटी जलकर खाक हो गई. लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों की तत्परता और अग्निशमन यंत्रों से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.

पढ़ेः जयपुर: पूर्व आईएएस को भगौडा घोषित करने पर खत्म हुआ बहस

हालांकि, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details