जयपुर.निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर भाजपा कार्यालय में भी मंथन का दौर जारी रहा. हालांकि 90 फीसदी प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं. वहीं रविवार को प्रत्याशी चयन समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में बचे हुए 3 से 4 निकायों के भी प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई.
युवा और उच्च शिक्षित कार्यकर्ताओं ने किया आवेदन वहीं हनुमानगढ़, गंगानगर और जिले के कुछ निकाय से जुड़े प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. हालांकि 23 फॉर्मेट में प्रत्याशियों की जानकारी नहीं मिलने के कारण इसमें समय जरूर लगा. लेकिन बाद में आपसी चर्चा के बाद उसे फाइनल कर लिया गया.
पढ़ेंःजयपुर और अजमेर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच
पूनिया के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. साथ ही बताया कि रविवार शाम तक सभी निकायों से जिला संगठन प्रभारी और निकाय प्रभारियों को अधिकृत प्रत्याशियों की सूची भेज दी जाएगी, ताकि सोमवार और मंगलवार को प्रत्याशी नामांकन का काम पूरा कर सकें. पूनिया के अनुसार इस बार बड़ी संख्या में शिक्षित और उच्च शिक्षित युवाओं ने भाजपा के टिकट के लिए आवेदन किया है और पार्टी चाहती है कि नए चेहरों के साथ शिक्षित चेहरे भी निकायों में जन प्रतिनिधि के तौर पर उभर कर सामने आए.