राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 2 हजार किलो से ज्यादा खाद्य सामग्री कराई नष्ट

मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला कलेक्टर की निगरानी में सैकड़ों दुकानों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 2085 किलोग्राम खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया और खराब तेल और घी जैसी सामग्रियों को सीज किया गया.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, jaipur news
मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

By

Published : Nov 16, 2020, 3:06 PM IST

जयपुर. मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला कलेक्टर की निगरानी में सैकड़ों दुकानों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 2085 किलोग्राम खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया और खराब तेल और घी जैसी सामग्रियों को सीज किया गया. प्रशासन ने खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया. इनमें 2 टीमें शहरी और 2 टीम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है. इस अभियान के तहत 232 जगह पर कार्रवाई कर खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए.

2085 किलोग्राम खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया.

यह भी पढ़ें:अलवरः जुआ खेलते 3 गिरफ्तार, 1.76 लाख रुपए बरामद

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 700 किलो पनीर, 200 किलो दूषित पेठा, 100 किलो दूषित चाशनी, 150 किलो मिलावटी मिल्क केक, 150 किलो मिलावटी मीठा मावा, 500 किलो खराब बादाम, 200 किलो दूषित मावा, 25 किलो अवधि पार नमकीन, 50 किलो काजू को नष्ट कराया गया. साथ ही कुल 2085 किलो खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया.

यह भी पढ़ें:जयपुर: आमरण अनशन पर बैठी महिला स्कूल संचालक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इसके अलावा 135 लीटर वनस्पति घी, 25 किलो बादाम, 640 लीटर घी व तेल जब्त किए. कलेक्टर ने बताया कि पुलिस, कलेक्ट्रेट, सीएमएचओ प्रथम और द्वितीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए थे. यदि मुखबिर कोई सूचना देता है तो मुखबिर को 51,000 हजार का इनाम दिया जाना निश्चित किया गया था. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत मिलावट खोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details