राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने की लाखों की लूट

राजधानी जयपुर में बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को आजाम दिया है. बदमाशों कंपनी के कर्मचारी से लाखों रूपए की लूट कर फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

jaipur loot news, जयपुर लूट न्यूज

By

Published : Aug 13, 2019, 3:43 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर से लूट का बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कंपनी के कैश कलेक्ट करने वाले एजेंट से लाखों रूपए की लूट की. बदमाशों ने इस पूरी घटना को लाटा निवास के पास अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई पर बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा.

पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने की लूट

असल में मोहनलाल शर्मा तीन जगहों से 7 लाख 28 हजार 693 रुपए कलेक्ट किया था. अब बारी थी कहीं औेर से कैश कलेक्ट करने की. वह जैसे ही अपनी बाइक से निकला तभी मुहाना थाना क्षेत्र के पास अपनी बाइक लगाकर बदमाशों ने कैश देने का इशारा किया.

पढ़ें.जयपुर में घर का रास्ता भूल चुके बच्चे के अपहरण की उड़ी अफवाह...पुलिस ने की नाकाबंदी

मोहनलाल के बैग न देने पर बदमाशों ने उसकी तरफ पिस्टल तान दी. उसके बाद बदमाश मोहनलाल से बैग लेकर फरार हो गए. मोहनलाल ने इसकी सूचना पुलिस और कंपनी के मैनेजर विक्रम सिंह को दी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details