जयपुर.राजधानी जयपुर से लूट का बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कंपनी के कैश कलेक्ट करने वाले एजेंट से लाखों रूपए की लूट की. बदमाशों ने इस पूरी घटना को लाटा निवास के पास अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई पर बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा.
असल में मोहनलाल शर्मा तीन जगहों से 7 लाख 28 हजार 693 रुपए कलेक्ट किया था. अब बारी थी कहीं औेर से कैश कलेक्ट करने की. वह जैसे ही अपनी बाइक से निकला तभी मुहाना थाना क्षेत्र के पास अपनी बाइक लगाकर बदमाशों ने कैश देने का इशारा किया.