जयपुर.आपने बीरबल की खिचड़ी कहानी जरूर सुनी होगी, कुछ ऐसा ही हाल जयपुर मेट्रो फेज 2 की डीपीआर का है. जो बीते 1 साल से बने ही जा रही है, लेकिन अब तक बनकर सामने नहीं आई.
बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर मेट्रो फेज 2 को लेकर डीपीआर बना रहा है. जयपुर मेट्रो के लिए टोंक रोड पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए, इसका मुख्य रूट टोंक रोड पर ही करने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि नई डीपीआर नवंबर 2019 में बनकर तैयार होनी थी, लेकिन अब इसी महीने फरवरी 2020 में डीपीआर का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः...तब नायला खास था, आज जर्जर हो गया है, क्लिंटन के जाने के बाद से ही बिगड़ने लगी तस्वीर
इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि डीपीआर बनाने का काम डीएमआरसी कर रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जयपुर में कन्वेंशनल मेट्रो चल रही है, जिसमें हेवी स्ट्रक्चर यूज़ किया जाता है और इसकी कॉस्ट भी ज्यादा होती है. इसके स्टेशन में कोनकोर्स एरिया और प्लेटफार्म एरिया अलग-अलग बनाया जाता है.