जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं और बालिकाओं को फ्री यात्रा की सौगात दी है. 15 अगस्त को जयपुर मेट्रो में सुबह 6:25 से अंतिम ट्रेन चलने तक सभी मेट्रो स्टेशनों से महिलाएं और बालिकाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. इस यात्रा के लिए मेट्रो स्टेशन पर ग्राहक सेवा केंद्र से टोकन प्राप्त कर मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेंगी.
यात्रा के लिए उन्हें कोई पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के इस कदम से महिलाओं और बालिकाओं को एक सुरक्षित, संरक्षित, आरामदायक और वातानुकूलित वातावरण में जयपुर मेट्रो की नि:शुल्क यात्रा का अनुभव होगा. इस संबंध में जयपुर मेट्रो ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. हालांकि अन्य यात्रियों के लिए सामान्य दर से किराया लागू होगा.