राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर मेयर ने निगम में किया झंडारोहण, स्वच्छता और हेरिटेज को बनाए रखने के दिए निर्देश - नगर निगम जयपुर न्यूज

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम मुख्यालय जयपुर में महापौर ने झंडारोहण किया. साथ ही शहर को स्वच्छ और हेरिटेज बनाये रखने का संकल्प लिया गया. हालांकि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान निगम मुख्यालय से बीजेपी पार्षदों ने एक बार फिर दूरी बनाए रखी.

flag hoisting Jaipur news, झंडारोहण जयपुर न्यूज

By

Published : Aug 15, 2019, 3:19 PM IST

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम मुख्यालय में महापौर ने झंडारोहण किया. साथ ही शहर को स्वच्छ और हेरिटेज बनाये रखने का संकल्प लिया गया. यहां मंच से मेयर ने देश के बाहरी आवरण सुरक्षित होने और आंतरिक आवरण को सुरक्षित करने की बात कही. हालांकि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान निगम मुख्यालय से बीजेपी पार्षदों ने एक बार फिर दूरी बनाए रखी.

जयपुर मेयर ने निगम में किया झंडारोहण.

बता दें शहर के महापौर विष्णु लाटा ने निगम मुख्यालय पर झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस आयोजन की शुरुआत की. इस दौरान निगम के कर्मचारी, आयुक्त, समिति चेयरमैन और अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद रहें. इस दौरान अपने उद्बबोधन में मेयर विष्णु लाटा ने कहा कि हमारा भारत देश, प्रदेश और शहर कैसा हो ये विचार करने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने देश का बाहरी आवरण सुरक्षित होने और आंतरिक आवरण को सुरक्षित करने की बात कही. वहीं मेयर ने शहर में साफ सफाई रखने और हाल ही में वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल हुए परकोटे का हेरिटेज लुक बरकरार रखने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही संकल्प भी दिलाया गया.

इसे भी पढ़ें: कांवड़ियों पर हमले के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर बजरंग दल का प्रदर्शन

कार्यक्रम में मौजूद रहे निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने कहा कि जो भी निर्देश मेयर विष्णु लाटा की ओर से दिए गए हैं, उनको जल्द अमलीज़ामा पहनाया जाएगा. साथ ही शहर को साफ रखने के लिए क्या बेहतर काम किया जा सकता है, उस दिशा में काम किया जाएगा. हालांकि बीजेपी पार्षद एक बार फिर इस कार्यक्रम में नजर नहीं आएं. विष्णु लाटा के साथ कांग्रेसी पार्षदों, चेयरमैनों और निगम के अधिकारियों ने मंच साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details