जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम मुख्यालय में महापौर ने झंडारोहण किया. साथ ही शहर को स्वच्छ और हेरिटेज बनाये रखने का संकल्प लिया गया. यहां मंच से मेयर ने देश के बाहरी आवरण सुरक्षित होने और आंतरिक आवरण को सुरक्षित करने की बात कही. हालांकि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान निगम मुख्यालय से बीजेपी पार्षदों ने एक बार फिर दूरी बनाए रखी.
बता दें शहर के महापौर विष्णु लाटा ने निगम मुख्यालय पर झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस आयोजन की शुरुआत की. इस दौरान निगम के कर्मचारी, आयुक्त, समिति चेयरमैन और अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद रहें. इस दौरान अपने उद्बबोधन में मेयर विष्णु लाटा ने कहा कि हमारा भारत देश, प्रदेश और शहर कैसा हो ये विचार करने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने देश का बाहरी आवरण सुरक्षित होने और आंतरिक आवरण को सुरक्षित करने की बात कही. वहीं मेयर ने शहर में साफ सफाई रखने और हाल ही में वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल हुए परकोटे का हेरिटेज लुक बरकरार रखने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही संकल्प भी दिलाया गया.