जयपुर. रीट परीक्षा के मद्देनजर जयपुर के व्यापारिक संगठनों ने 26 सितंबर को अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रूप से बंद करने का निर्णय किया है. जयपुर जिला कलेक्टर के साथ हुई वार्ता के बाद जयपुर के व्यापारिक संगठनों ने यह निर्णय किया है. हालांकि, खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स मेडिकल की दुकानों को बंद से मुक्त रखा जाएगा.
प्रदेश में 26 सितंबर रविवार को रीट परीक्षा का आयोजन होना है. इस परीक्षा में 26 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनके साथ इनके परिजन भी आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि उस दिन जयपुर में ढाई लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं. इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के आने और जाने से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें.SI भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग करते हुए बेरोजगारों ने डाला महापड़ाव, RPSC चेयरमैन से मांगा इस्तीफा
इसे देखते हुए व्यापारिक संगठनों से जिला प्रशासन के साथ वार्ता हुई. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि जयपुर में व्यापारिक संगठन स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. जिससे अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
शराब की दुकान भी रहेगी बंद
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का कहना है कि 26 सितंबर को जयपुर शहर में ट्रैफिक का लोड बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए ही व्यापारिक संगठनों के साथ बातचीत की गई. व्यापारिक संगठनों की ओर से शराब की दुकानों को भी बंद रखने का आग्रह किया गया है.
यह भी पढ़ें.SOG ने 50 हजार में REET परीक्षा पास करवाने वाले व्यक्ति को लिया हिरासत में
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी व्यापार मंडल अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और जिला प्रशासन पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परीक्षार्थी जयपुर में ही परीक्षा देंगे. इसके मद्देनजर व्यापारिक संगठनों ने यह निर्णय किया है.
अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा (Collector Antar Singh Nehra) ने अपील की है कि 26 सितंबर को अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में 26 सितंबर को हजार पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालेंगे. परीक्षा के प्रबंधन की दृष्टि से 24 कलस्टर में विभाजित किया गया है. सभी सुलभ शौचालयों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाएगा. रीट बस स्टैण्ड पर संबंधित एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित रहेंगे.
हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई
जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केंद्रों पर करीब 250 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें से जयपुर शहर में कुल 458 केंद्र बनाए गए हैं और ग्रामीण क्षेत्र में 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर शहर को 24 कलस्टर में विभाजित कर 5 अस्थाई रीट बस स्टैंड सूरजपोल मण्डी के बाहर ट्रांस्पोर्ट नगर दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैंड टनल से पहले आगरा रोड, तारों की कूट टोंक रोड, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर बनाये गए हैं. जहां से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा. ये बस स्टैंड 25 सितंबर से 27 सितंबर तक संचालित होंगे. इसके साथ ही सभी रीट बस स्टैंडों पर हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें.जोधपुर में दो पारियों में सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे रीट की परीक्षा, बस सेवाएं भी होंगी निशुल्क
चलेंगी स्पेशल ट्रेन
सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए हर यथासंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए 11 रीट स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिला प्रशासन ने रेलवे से विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की थी और अब रेलवे ने मांग को स्वीकार करते हुए कोटा से जयपुर, बारां और झालावाड़ तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. यह रीट स्पेशल 11 ट्रेनें 26 और 27 सितंबर को चलेंगी.
सीएम ने की अपील
रीट परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा में 16.51 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. ऐसे में आम जनता सभी अभ्यर्थियों की यथासंभव मदद करे.