जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स लगाए जाने के बाद मंडियों में हड़ताल की घोषणा कर दी गई थी. हालांकि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की सरकार से वार्ता हुई जिसके बाद संघ की ओर से हड़ताल वापस लेने की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह व्यापारियों को लेकर राहत प्रदान करेगी, लेकिन ऐसे में अब राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ में दो फाड़ हो गए हैं. संघ से जुड़े कुछ व्यापारी विरोध में आ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार लगाई गई अतिरिक्त टैक्स वापस नहीं लेगी तब तक अनाज मंडी में पूर्ण रूप से कारोबार नहीं होगा.
संघ में दो फाड़ हो जाने के चलते हैं प्रदेश में आधी से ज्यादा मंडियां फिलहाल बंद है. जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में स्थित अनाज मंडियां शनिवार को भी बंद रही. वहीं जो मंडिया खुली वहां कारोबार प्रभावित रहा. ऐसे में जयपुर के कुकरखेड़ा मंडी को छोड़कर चोमूं और चाकसू मंडी में कारोबार ठप रहा. जिसके पास मंडियों में माल की आवक पर भी असर पड़ा और भाव स्थिर रहे.