राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Literature Festival 2021: साहित्य के महाकुंभ का आगाज, आज प्रियंका का सेशन होगा खास - jaipur literature festival begins

'साहित्य का महाकुंभ' कहे जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) का शुक्रवार को वर्चुअल आगाज हुआ. हालांकि, इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14वां संस्करण है. पिछले साल कोरोना के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल नहीं हो पाया था. इस साल यह वर्चुअल प्लेटफार्म पर हो रहा है. पहले दिन शाम 5 बजे मिस वर्ल्ड, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का सेशन खास होगा.

जयपुर लेटेस्ट न्यूज  jaipur latest news  साहित्य का महाकुंभ  वर्चुअल कार्यक्रम  साइंस म्यूजियम ग्रुप  लिटरेचर फेस्टिवल का 14वां संस्करण  14th edition of Literature Festival  Science Museum Group  Virtual program
आज प्रियंका चोपड़ा जोनस का सेशन होगा खास

By

Published : Feb 19, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:00 PM IST

जयपुर.'साहित्य का महाकुंभ' कहे जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का पहली बार वर्चुअल आगाज शुक्रवार को हुआ. यह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14वां संस्करण है. साइंस म्यूजियम ग्रुप के डायरेक्टर व चीफ एग्जीक्यूटिव सर इयान ब्लेचफोर्ड और साइंस म्यूजियम लंदन की हेड ऑफ कलेक्शन और प्रिंसिपल क्यूरेटर डॉ. टिली ब्लीथ के द आर्ट ऑफ इनोवेशन विषय पर संभाषण से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 14वें संस्करण का वर्चुअल आगाज हुआ.

साहित्य के महाकुंभ का आगाज

बता दें कि पहले दिन शाम 5 बजे अनफिनिश्ड सेशन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस से शोभा-डे संवाद करेंगी. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में जातिवाद, रंगभेद और निक जोनस से शादी जैसे मुद्दों पर खुलकर लिखा है.

यह भी पढ़ें:तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी : पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे महंगा, जानें आज की नई दरें...

आज के प्रमुख सेशन

1. अक्रॉस जॉनर्स:क्लासिकल, फोक, पापुलर म्यूजिक में प्रसून जोशी और विद्या शाह संवाद करेंगे.

  • ऑफ नागार्जुन, सुन्याता एंड स्टारडस्ट में कार्लो रोवेली से प्रियंवदा नटराजन का संवाद है.
  • स्टोर्मी पास्ट, कंटेंटीयस प्रेजेंट: द फर्स्ट अमेंडमेंट ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया में त्रिपुर्दमन सिंह और कारण थापर स्पीकर हैं.
  • द ईयर ऑफ द मुस्टेच में एस. हरीश और जयश्री कलालिथ का अरुणि कश्यप से संवाद होगा.

2. बुक लांच:मैथड्स इन मैडनेस एन इनसाइडर आउटसाइडर: इनसाइडर स्पीक्स सेशन में परमेश्वरन अय्यर, नैना लाल किदवाल, अमिताभ कांत, शेखर गुप्ता, राजीव महर्षि और एरोल डिसूजा स्पीकर्स होंगे.

  • द मैनी लाइव्स ऑफ डेमोक्रेसी में एडवर्ड लूस और एनी एप्पलबॉम का सुहासिनी हैदर से संवाद होगा.
  • अनफिनिश्ड में प्रियंका चोपड़ा और शोभा डे संवाद करेंगी.

3. पैनडेमिक्स:पास्ट और फ्यूचर में चिन्मय तुम्बे और लौरा स्पिनी अम्बरीश सात्विक से संवाद करेंगे.

  • वर्ड, इमेज, टेक्स्ट सेशन में रंजीत होसकोटे अनुपमा राजू से संवाद करेंगे.
  • वोवन क्रॉनिकल्स सेशन में मारिया बलशा और रीना कलात सैनी का संवाद होगा.
Last Updated : Feb 19, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details