राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वर्चुअल सेशंस के साथ होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज - Jaipur Literature Festival 2022

राजधानी में आज से साहित्य का मेला सजेगा. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2022) का 15वां सीजन आज से शुरू होगा. हालांकि 9 मार्च तक सभी सेशन वर्चुअल होंगे. इस बार खासकर पर्यावरण पर आधारित कई सत्र होंगे. जिसमें जलवायु संकट में मानव की भूमिका पर चर्चा होगी.

aipur Literature Festival 2022
वर्चुअल सेशंस के साथ होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज

By

Published : Mar 5, 2022, 10:43 AM IST

जयपुर: कोरोना की वजह से बीते 2 साल से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2022) का आयोजन नहीं हो रहा था और अब दो साल बाद इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस बार 10 दिन का हो रहा है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन सेशन होंगे.

इस बार जो ऑफलाइन सेशन होंगे वो डिग्गी पैलेस में नहीं बल्कि होटल क्लार्क आमेर में होंगे. चारबाग और संवाद वेन्यू नहीं बल्कि दरबार हॉल, फ्रंट लॉन और मुगल टेंट होगा. ऑनलाइन सेशन में भी यही प्रारूप तैयार किया गया है. जेएलएफ के 15 सीजन का उद्घाटन सेशन कंटिन्यूटी एंड चेंज सब्जेक्ट पर रहेगा. जिसमें नमिता गोखले, विलियम डेलरिंपल और संजोय के रॉय शामिल होंगे.

पढ़ें- JLF 2022: हाइब्रिड मोड पर होगा साहित्य का महाकुंभ, पर्यावरण परिवर्तन के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी होगी चर्चा

पहले दिन 'क्लीन एनर्जी द फ्यूचर ऑफ एनवायरमेंटलिज्म' सब्जेक्ट पर खास सत्र रहेगा. जिसमें हीरो फ्यूचर एनर्जी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मुंजाल के साथ, नीति आयोग के सीईओ और मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, इंक्रेडिबल इंडिया जैसी पहल के अगुआ अमिताभ कांत और लेखक सिद्धार्थ सिंह चर्चा करेंगे. सिद्धार्थ की किताब 'द ग्रेट स्मोक ऑफ इंडिया' खासी चर्चा में रही है.

ये भी पढ़ें-JLF 2022 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज 5 मार्च से, शृंगार, कला के साथ मुगल आर्ट और कामुकता पर होगी चर्चा

मुंजाल और अमिताभ भारत ने क्लीन एनर्जी के भविष्य पर चर्चा करेंगे. जबकि एक अन्य सत्र में पत्रकार और रेस फॉर टुमारो के लेखक बताएंगे कि जलवायु संकट में एक व्यक्ति के कार्यों का क्या प्रभाव पड़ता है. वो दुनिया से उन लोगों की कहानियां साझा करेंगे जिन्होंने अकेले जलवायु परिवर्तन में अभूतपूर्व योगदान दिया है.

आपको बता दें कि इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 5 मार्च से 14 मार्च तक चलेगा. जिसमें 15 भारतीय भाषाओं और 20 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के 400 स्पीकर्स के 244 सेशन रहेंगे. फिलहाल 5 मार्च से 9 मार्च तक वर्चुअल सेशन होंगे, जबकि 10 मार्च से क्लार्क आमेर में लाइव सेशन होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details