जयपुर. राजधानी में मंगलवार को जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले पर एसडीपीआई ( सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ) की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज का विरोध बता दें कि प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एक ही मांग की कि जिन भी पुलिस के जवानों ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और एफआईआर दर्ज करके उनको नौकरी से बर्खास्त किया जाए. यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले वक्त में इसका अंजाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.
पढ़ेंःNTT भर्ती मामला: अंतिम सूची जारी करने की मांग को लेकर मंत्री ममता भूपेश के निवास पर जुटे अभ्यर्थी
वहीं नागरिकता संशोधन कानून का भी यहां पर जमकर विरोध किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर स्थित पार्क से बाहर सड़क पर भी आने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पार्क के अंदर ही पुलिस के जवानों ने रोक लिया और बाहर सड़क पर आने नहीं दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
पढ़ेंःसरकार के एक साल पर जश्न, कलाकारों के बीच पहुंचकर गहलोत के मंत्री ने बजाई पूंगी
बता दें कि संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं पर यूनिवर्सिटी के अंदर घुस कर आंसू गैस के गोले दागे और बच्चियों के साथ बदसलूकी की,वह किसी भी सूरत में हमें मंजूर नहीं है. हम सरकार से मांग करते हैं कि उन पुलिसवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और आगे से ऐसी घटना घटित नहीं हो इस पर पूरा जोर दिया जाए.