राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव : दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न

nagar nigam elections live updates
nagar nigam elections live updates

By

Published : Nov 1, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 7:41 PM IST

19:35 November 01

कोटा नगर निगम में दूसरे चरण का मतदान

  • कोटा नगर निगम में दूसरे चरण का मतदान
  • कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में मतदान सम्पन्न
  • 80 वार्डों में शाम 5:30 बजे तक 63.13 प्रतिशत मतदान हुआ
  • कुल 3,76,319 मतदाताओं में से 2,37,570 ने डाला वोट
  • जबकि कोटा उत्तर में हुआ था 65.12 फीसदी मतदान
  • ऐसे में मतदान प्रतिशत में कोटा दक्षिण पिछड़ गया है उत्तर से

15:19 November 01

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

  • नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
  • जयपुर नगर निगम हेरिटेज के करीब 11 पार्षद प्रत्याशी सीधे पहुंचेंगे होटल
  • अजमेर रोड के एक होटल में चल रही भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
  • चुनाव परिणाम आने के बाद बस से ही मतगणना स्थल तक ले जाया जाएगा इन्हें
  • जीते हुए पार्षदों को प्रशिक्षण के नाम पर वापस भेजा जाएगा बाड़ेबंदी में
  • 3 नवंबर को आएगा नगर निगम चुनावों का परिणाम

14:09 November 01

मतदान के ताजा आंकड़े

  • प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव
  • दोपहर 1 बजे तक हुआ 36.16% मतदान
  • जयपुर ग्रेटर में 1 बजे तक हुआ 34.23% मतदान

14:08 November 01

बीजेपी प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी शुरू

  • जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी शुरू
  • प्रशिक्षण के नाम पर भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी
  • जयपुर नगर निगम हेरिटेज के प्रत्याशियों को बस के जरिए चुनावी कार्यालय से किया रवाना
  • अजमेर रोड के होटल ग्रीन में की जाएगी बाड़ाबंदी
  • महापौर चुनाव तक जारी रहेगी बाड़ाबंदी

14:07 November 01

कोटा नगर निगम चुनाव 2020

  • कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में मतदान जारी
  • 80 वार्डों में दोपहर 1 बजे तक 40.18 प्रतिशत मतदान हुआ
  • कुल 376319 मतदाताओं में से 151214 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

12:33 November 01

जयपुर ग्रेटर में वोटिंग जारी

  • राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने किया वोट कास्ट
  • सांगानेर के प्रताप नगर के सामुदायिक केंद्र में किया में डाला वोट
  • वार्ड 102 के चुनाव में बीजेपी सांसद रामकुमार वर्मा सपत्नीक पहुंचे वोट डालने
  • लोगों से की ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील

11:54 November 01

10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

  • प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव
  • सुबह 10 बजे तक हुआ 16.66% मतदान
  • जयपुर ग्रेटर में 15.76, जोधपुर दक्षिण में 18.27 और कोटा दक्षिण में 18 .12 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ था मतदान

11:22 November 01

जयपुर नगर निगम चुनाव 2020

  • नगर निगम हेरिटेज के सभी भाजपा प्रत्याशियों को मुख्यालय बुलाया
  • कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
  • संभवत इसके बाद प्रशिक्षण के नाम पर शुरू होगी इनकी बाड़ेबंदी

11:22 November 01

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मतदान जारी

  • नगर निगम ग्रेटर में प्रातः 10 बजे तक 15.76% हुआ मतदान
  • मतदाता कर रहे है अपने मताधिकार का उपयोग
  • सोशल डिस्टनसिंग भी कर रहे है पालना

11:01 November 01

पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने किया मतदान

  • पूर्व महापौर और भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी किया सपरिवार
  • गोपालपुरा बाईपास स्थित तिलक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में किया मतदान
  • मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में बोले डॉ अशोक लाहोटी
  • आमजन से की मताधिकार के प्रयोग की प्रार्थना ताकि शहरी सरकार में हो सके सब का योगदान
  • प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी लगाए कई आरोप
  • लाहोटी ने कहा प्रदेश सरकार ने परिसीमन के नाम पर दो नगर निगम करके की है जयपुर की आत्मा पर चोट
  • लाहोटी की अपील पहले मतदान बाद में जलपान जताई उम्मीद पहले से अधिक होगा मतदान

11:01 November 01

जयपुर ग्रेटर निगम चुनाव

  • जयपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने डाला वोट
  • परिवार सहित पहुंचे अंतर सिंह नेहरा
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवरी गोपालपुरा में डाला वोट
  • लोगों से की वोट डालने की अपील
  • कहां पोलिंग बूथ बढ़ाने से सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही पालना

11:00 November 01

कोटा नगर निगम चुनाव 2020

  • कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में मतदान जारी
  • 80 वार्डों में सुबह 10 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान हुआ
  • कुल 376319 मतदाताओं में से 68189 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

10:08 November 01

जयपुर से अपडेट

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया कुछ ही देर में पहुंचेंगे मतदान के लिए
  • रानी सती नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में करेंगे मतदान
  • परिवार के साथ मतदान स्थल के लिए हुए रवाना

08:33 November 01

जयपुर

  • जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आम चुनाव जारी
  • 6 जगह ईवीएम खराबी की सूचना
  • झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चार जगह खराब हुई ईवीएम मशीन
  • विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र निवारू रोड पर दो जगह ईवीएम हुई खराब
  • मशीनों को ठीक करने का काम जारी

07:34 November 01

वोटिंग शुरू

  • जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान
  • 7.30 बजे से शुरू हुई तीनों निगमों के लिए वोटिंग
  • सुरक्षा व्यवस्था है चाक चौबंद
  • रविवार होने के कारण आज वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने के आसार

07:15 November 01

जोधपुर नगर निगम अपडेट

  • जोधपुर नगर निगम दक्षिण के लिए कुछ देर बाद शुरू होगा मतदान
  • 80 वार्डो के लिए 3 लाख 4 हजार मतदाता डालेंगे वोट
  • 312 उम्मीदवार आजमा रहे है किस्मत, इनमे 122 महिलाएं
  • 541 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
  • 40 वार्डो में कांटे की टक्कर, 15 में निर्दलीय मुक़ाबले में, 25 में त्रिकोणीय मुकाबला

06:40 November 01

नगर निकाय चुनाव अपडेट

  • तीन नगर निगमों में दूसरे चरण का मतदान आज, 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
  • जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान होने हैं.
  • दूसरे चरण के लिए कुल 3211 मतदान केंद्र बनवाए गए हैं, जिसमें 19 लाख से ज्यादा मतदाता 1287 उम्मीदवारों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
  • दूसरे चरण के लिए मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि सभी निगमों की मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से की जाएगी.
  • प्रथम चरण में जयपुर हेरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
  • दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19,45,575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12,29,202 मतदाताओं में 6,45,388 (पुरुष), 5,83,801 (महिला) और 13 अन्य मतदान कर सकेंगे.
  • जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के 3,40,056 मतदाताओं में से 1,76,006 (पुरुष), 1,64,046 (महिला) और 4 अन्य मतदान कर सकेंगे.
  • कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के 3,76,317 मतदाताओं में से 1,93,984 (पुरुष), 1,82,329 (महिला) व 4 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • जयपुर ग्रेटर के 150, जोधपुर दक्षिण के 80 और कोटा दक्षिण के 80 कुल 310 वार्डों के लिए मतदान होगा. जयपुर में 686, जोधपुर में 312 और कोटा में 289 और कुल 1287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में 3211 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा.
  • दूसरे चरण में 3662 ईवीएम के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं.
  • सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान : प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.
  • आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी को दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं.
  • मतदाता मतदान से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या 'एसएमएस सेवा' के जरिए भी जान सकते हैं.
Last Updated : Nov 1, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details