जयपुर.जवाहर नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक युवक को केबीसी में 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का झांसा देकर 85 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित हेमंत ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया. जिसने खुद को केबीसी से बताया. उसने पीड़ित को बताया कि आपको केबीसी का प्रतिनिधि बनकर लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. ठग ने पीड़ित से जीती हुई राशि जल्द प्राप्त करने के लिए टैक्स के रूप में कुछ रकम जमा कराने के लिए कहा. उसने कहा कि बाद में यह रकम रिफंड कर दी जायेगी.
पढे़ं: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी के बाद किचेन में लगाई आग
ठग के झांसे में आकर पीड़ित ने बताए गए खाते में पांच बार में कुल 85 हजार रुपये जमा करवा दिए. 85 हजार रुपये जमा करवाने के बाद भी ठग पीड़ित से और रुपयों की डिमांड करने लगे. इस पर पीड़ित ने और रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो ठगों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. इसके बाद पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर जवाहर नगर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
कई सालों की बचत ठगी में गंवाई
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित हेमंत की आर्थिक हालात काफी खराब हैं. पीड़ित टीला नंबर 7 जवाहर नगर कच्ची बस्ती का रहने वाला है. जिसने कई सालों से मेहनत करके 85 हजार रुपये की राशि जोड़ी थी. राशि जल्द खर्च ना हो जाए इसके चलते पीड़ित राशि को बैंक खाते से नहीं निकालता था. लेकिन ठगों ने एक ही बारी में अपने झांसे में लेकर पीड़ित की कई सालों की जमा पूंजी को हड़प लिया.